चंडीगढ़, 30 नवंबर (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में स्थापित रात्रि रैन बसेरा एक दिसम्बर से लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। गत वर्ष निगम द्वारा 9 रैन बसेरा स्थापित किए गए थे व इस बार 10 रैन बसेरा बेघर लोगों को सर्दी से बचाने के लिए स्थापित किए गए हैं। निगम के संबंधित अधिकारी का कहना था कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हर बेड की दूसरे से दूरी लगभग छह फुट है। इसके अतिरिक्त अन्य मानदंडों का भी पालन किया जा रहा है। निगम अधिकारी के अनुसार एक बार बेड प्रयोग होने के बाद उसे ड्राइ क्लीन किया जाएगा। इस बार सेक्टर-34 में भी रैन बसेरा बनाया गया है। जिन दस जगह शेल्टर स्थापित किए गए हैं उनमें 13 पुरुषों के और पांच महिलाओं के लिए लग रहे हैं। प्रत्येक टैन्ट में एक रात में 325 पुरुष और 150 महिलाएं रह सकती है। महिलाओं के लिए सेक्टर-16,सेक्टर-32, सेक्टर-43 बस स्टैंड और पीजीआइ के सामने दो शेल्टर बनाये गए हैं। उल्लेखनीय है कि निगम ने एक करोड़ 18 लाख रुपये में 100 दिन के लिए टेंडर अलॉट किया है। इंजीनियरिंग विंग के अनुसार शेल्टर पूरी तरह से फायर प्रूफ होगा। पिछले साल 15 दिसंबर से शेल्टर शुरू किए गए थे।
इन सेक्टरों में की है स्थापना
ये रैन बसेरा सेक्टर-29 शिव मंदिर के सामने , सेक्टर-20 के लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, सेक्टर-19 के शनि मंदिर के सामने, सेक्टर-9 के पेट्रोल पंप के पास, सेक्टर-16 अस्पताल के बाहर, सेक्टर-22 में जेडब्लयू मेरिएट होटल के सामने, सेक्टर 43 बस स्टैंड, पीजीआई के बाहर नाइट फूड स्ट्रीट के पास बनाये गए हैं।