चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) ने पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के साथ मिलकर पीफुक्टो के बैनर तले 7वां वेतन आयोग लागू करने और यूनिवर्सिटी और कॉलेज के शिक्षकों के वेतनमान यूजीसी से डी-लिंक किये जाने के खिलाफ पंजाब सरकार के विरुद्ध एक रोष मार्च निकाला। रोष मार्च के लिये कालेज व यूनिवर्सिटी टीचर्स सेक्टर-26 के श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज में एकत्र हुए और पंजाब के राज्यपाल के आवास की ओर निकल पड़े लेकिन पुलिस ने कॉलेज के गेट पर ही शिक्षकों को रोक दिया।
शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब सरकार के उदासीन रवैये की निंदा की। पूटा अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार और सचिव प्रो. एएस नौरा सहित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल गवर्नर हाउस पहुंचा और पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यूटी के एडीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एसजीजीएस कॉलेज के परिसर के भीतर एक रैली भी आयोजित की गई, जहां शिक्षक प्रतिनिधियों ने पंजाब के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सभी शिक्षकों को पूर्ण ‘शिक्षा बंद’ रखने का आह्वान किया और पंजाब सरकार पर जमकर बरसे।
पूटा अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार ने शिक्षकों की वास्तविक मांगों की अनदेखी के लिए पंजाब सरकार के अड़ियल रवैये पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने पीफुक्टो के बैनर तले हो रहे विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय भागीदारी के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि उनके संयुक्त प्रयास बेकार नहीं जाएंगे और सरकार को उनकी वास्तविक मांगों के सामने झुकना होगा। उन्होंने साफ किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक धरना जारी रहेगा।
सोनिया और राहुल को भेजी पटीशन की कॉपी
पूटा प्रधान डॉ. मृत्युंजय कुमार और सचिव अमरजीत सिंह नौरा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को हाईकोर्ट में दायर की गयी पटीशन की कॉपी भेजी है। उन्होंने कांग्रेस नेता से मांग की है कि पंजाब सरकार को निर्देश दें कि यूजीसी के पे-स्केल तुरंत लागू किये जायें और पंजाब सरकार द्वारा टीचर्स के पे-स्केल को यूजीसी से डी-लिंक किये जाने के प्रस्ताव को खारिज करने के चरणजीत सिंह चन्नी को निर्देश दें। सोनिया को लिखी चिट्ठी में उन्होंने 6 मांगे रखी हैं और कालेज के सैकड़ों शिक्षकों के हस्ताक्षर कराकर भेजे हैं। उन्होंने पीफुक्टो के प्रधान एचएस किंगरा के आमरण अनशन पर बैठे होने और जगह-जगह टीचर्स के धरने व रोष प्रदर्शनों के बारे में भी बताया है।
डीएवी कॉलेज में भूख हड़ताल जारी
पीएयूसीटीओ के बैनर तले सेक्टर-26 स्थित एसजीजीएस कॉलेज में डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ और अन्य कॉलेजों के शिक्षकों ने भी विरोध मार्च में भाग लिया। डीएवी कॉलेज में भूख हड़ताल लगातार 9वें दिन भी जारी रही। डीएवीसीटीयू के अध्यक्ष सुमित गोकलानी ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद सरकार हर बार यूजीसी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से अनभिज्ञ हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नए ग्रेड को लागू नहीं किया गया तो वे आंदोलन और तेज करेंगे।
स्टूडेंट्स सेंटर पर रोष मार्च निकाला
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : स्टूडेंट्स फार सोसायटी (एसएफएस) ने आज एबीवीपी के खिलाफ स्टूडेंट्स सेंटर पर रोष मार्च निकाला। एसएफएस नेताओं ने आरोप लगाया कि संघ-एबीवीपी और पीयू प्रशासन आपस में मिले हुए हैं। उनका कहना है कि 8 दिसंबर को नगालैंड में सेना द्वारा मारे गये लोगों को, बाबरी मस्जिद फिर से बनाने और अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम कर रहे थे कि एबीवीपी के वर्करों ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया। पीएसयू ललकार की अमन ने कहा कि वे एकजुटता के लिये एसएफएस के साथ खड़े हैं। एसएफआी, एनएसयूआी, आइसा, और सोई ने भी इसमें भाग लिया। वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के पारस रत्न और ऋषिकाराज ने आज पीयू के कुलपति और एसएसपी को एक पत्र लिखकर मांग की है कि पीयू में अमन-चैन बनाये रखने के लिये वामपंथी और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर लगाम लगायी जाये।