मोहाली, 9 अगस्त (निस)
बादल परिवार के करीबी बताये जा रहे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई द्वारा विक्की के हत्यारों को चेतावनी दी गई थी, लेकिन अब लॉरेंस के करीबी व उसके शॉर्प शूटर संपत नेहरा ने भी अपनी एक पोस्ट डालकर हमलावरों को बदला लेने की चेतावनी दे डाली है।
बता दें कि संपत नेहरा भी इस समय जेल में बंद हैं। गैंगस्टर संपत नेहरा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट डाली है, उसमें लिखा है ‘तेरी मौत का बदला- एक के बदले चार मारकर लेंगे।’ सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को सीआईए पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई है। बताया जा रहा है कि सुखप्रीत बुड्ढा इस समय संगरूर जेल में बंद था। सीआईए टीम उसे लेकर साढ़े 10 बजे संगरूर से लेकर निकली थी और डेढ़ बजे के आसपास मोहाली पहुंची। इस हाई प्रोफाइल कत्ल मामले में पुलिस शक जता रही है कि गौरव पटियाल की शह पर यह सारा काम हुआ है और गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को यह वारदात होने की पूरी जानकारी थी।
जेल मंत्री ने बादल के आरोपों को किया खारिज
विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल सम्बन्धी अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा लगाए गए दोषों को सिरे से नकारते हुए जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिस जग्गू भगवानपुरिया का जिक्र अकाली दल का प्रधान कर रहा है, वह बीती 5 जून से तिहाड़ जेल में बंद है, जोकि दिल्ली सरकार के अधीन आती है। रंधावा ने कहा कि सुखबीर बादल को तथ्यों के साथ बात करने के बजाय झूठ बोलने की आदत है और उसे हर समय ‘रंधावा फोबिया’ हुआ रहता है।