मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 जुलाई (हप्र)
करीब तीन साल बाद नगर निगम के पार्षदों का स्टडी टूर गोवा जा रहा है। इस पर नगर निगम के 14.72 लाख रुपये खर्च होंगे। टूर का प्रस्ताव 29 जुलाई को होने वाली सदन की बैठक में पास होने के लिए आ रहा है। यह टूर चार दिन का होगा। प्रस्ताव के अनुसार पार्षद गोवा में लगे गारबेज प्रोसेसिग प्लांट का अध्ययन करेंगे।
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल से कोरोना संकट के कारण पार्षदों का स्टडी टूर नहीं जा पाया है। पार्षदों ने अब गोवा में चल रही स्वच्छता के तहत किए जा रहे कार्यों को स्टडी करने की योजना बनाई है। गोवा में इस समय 250 टन सूखा और गीले कचरे को सेग्रीगेट करके प्रोसेस किया जा रहा है।
चंडीगढ़ नगर निगम ने हाल ही में डड्डूमाजरा के गारबेज प्लांट को अपग्रेड करने और संचालित करने का साढ़े पांच करोड़ रुपये का टेंडर अलाट किया है। चंडीगढ़ नगर निगम हर साल अधिकारियों और पार्षदों के स्टडी टूर के लिए बजट में 50 लाख रुपये राशि खर्च करती है। इससे पहले पार्षद और अधिकारी साल 2004 में गोवा स्टडी टूर पर जा चुके हैं। उस समय साढ़े तीन लाख रुपये का खर्चा आया था। अब नार्थ गोवा जाने वाले पार्षदों में सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल हैं।