चंडीगढ़, 28 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार आईएएस अधिकारियों के तबादलों में अपने ही आदेशों पर एक सप्ताह भी कायम नहीं रह पाई। पिछले सप्ताह जिन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था, उनमें से 10 अधिकारियों के विभाग फिर से बदल दिए गए हैं। 18 आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण एवं नियुक्ति की ताजा लिस्ट में यह स्पष्ट दिख रहा है कि कई अधिकारियों को जहां पावरफुल किया है वहीं कइयों को फिर से ‘खुड्डेलाइन’ कर दिया है।
पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक वर्मा को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग फिर से सौंपा गया है। श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्ति किए गए महावीर सिंह स्कूल शिक्षा विभाग को फिर लेने में सफल रहे हैं। विनित गर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा पिछले ही सप्ताह दिया था। अब विनित गर्ग हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव होंगे। ्जी़ अनुपमा से चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग वापस लिया है जबकि उन्हें वन एवं वन्य जीव विभाग इसके बदले मिला है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लगाए गए नीतिन यादव को इसकी जगह प्राथमिक शिक्षा के महानिदेशक का काम सौंपा है। श्रम आयुक्त पंकज अग्रवाल विजिलेंस के जांच अधिकारी भी होंगे। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव कार्यालय में ई-ऑफिस का मिशन डायरेक्टर भी विनय सिंह की जगह पंकज अग्रवाल को बनाया है। गृह विभाग-।। के सचिव पंकज यादव को गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त भी सरकार ने नियुक्त किया है। हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी का कार्यभार सरकार ने वापस ले लिया है। सप्ताहभर पूर्व विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक नियुक्त किए गए टीएल सत्यप्रकाश से यह विभाग वापस ले लिया है। हालांकि उन्हें हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की नई जिम्मेदारी मिल गई है। पुरानी सूची में सरकार ने अशोक सांगवान को पावरफुल बनाते हुए उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य प्रशासक लगाया था, लेकिन जल्द ही उनकी यहां से रवानगी हो गई है। अब उनकी जगह विनय सिंह एचएसवीपी के सीए होंगे। वहीं अशोक सांगवान को ‘खुड्डेलाइन’ करते हुए सरकार ने उन्हें हरियाणा भवन, नई दिल्ली का एडिशनल कमिश्नर लगाया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक बलकोर सिंह को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।