पिंजौर, 18 मई (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि विधानसभा के गांवों और शहरों में बस क्यू शैल्टर नहीं होने की वजह से बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी सूरत में खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में बसों का इंतजार करना बेहद मुश्किल और नामुमकिन जैसा हो चुका है। चौधरी ने कहा कि सरकार और खासकर परिवहन विभाग पेयजल, शौचालययुक्त क्यू शैल्टर जल्द से जल्द बनाने का काम करें। इसमें विशेषकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही ग्रामीण स्तर पर बसों की सुविधा को बढ़ाया जाए।
लोग बसों की कमी का काफी लंबे समय से सामना कर रहे हैं। उन्होने कहा विशेषकर पिंजौर, कालका में तो लोग सड़कों पर खड़े बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं। ऐसी सूरत में लोग हादसों का भी शिकार हो सकते हैं। गांवों में पहले बस स्टैंड पर हुआ करते थे लेकिन आज बस क्यू शैल्टर बनाने में बहुत ज्यादा कमी आ रही है। ऐसे में लोग गर्मी, सर्दी, बारिश में खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं।