मोहाली, 14 सितंबर (निस)
मल्टीपर्पस हैल्थ वर्कर व एएनएम द्वारा ‘सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी’ की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह के हलके के गांवों में रोष मार्च किया। यह रोष मार्च पंजाब के जनरल सचिव रघुनाथ सिंह व कन्वीनर निंदर कौर, किरनजीत कौर, रेखा रानी व कुलबीर सिंह की अगुवाई में किया गया। बाद दोपहर रोष मार्च फेज-6 मोहाली चंडीगढ़ एंट्री प्वाइंट पर पहुंचा। यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।
इस मौके डीएसपी गुरशेर सिंह संधू द्वारा इनकी मीटिंग 21 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के साथ फिक्स करवाई गई। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने सड़क घेरकर नारेबाजी की। कामरेड रघुनाथ सिंह ने मांग की कि सेहत विभाग द्वारा ठेकेदारी सिस्टम बंद किया जाये, अपना और अपने परिवार का जीवन संकट में डालकर कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ रहे कार्मचारियों को सरकार कोरोना योद्धा तो कहती है पर पिछले 10-15 साल से कच्चे तौर पर काम कर रहे हैं, उन्हें पक्का नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि इन कर्मचारियों को विशेष इंक्रीमेंट दी जाये।