मोहाली, 29 अक्तूबर (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने एसएसपी मोहाली को पत्र लिखकर शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत दिलाने की अपील की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि मोहाली की मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट, फोर्टिस अस्पताल, गमाडा और शेल्बी हॉस्पिटल के चौराहों पर ज्यादातर ट्रैफिक लाइटें बंद हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है। फेज 3बी2 और फेज 5 में भी ट्रैफिक की स्थिति चिंताजनक है, जिससे मरीजों को अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
कुलजीत ने कहा कि गमाडा द्वारा फेज 7 से फेज 11 तक सड़क निर्माण के कारण ट्रैफिक लाइटें निष्क्रिय हैं। इसके अलावा, इन लाइटों पर कोई कांस्टेबल मौजूद नहीं होता, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे लोग आपस में झगड़ते हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित होती है।