मोहाली, 3 सितंबर (निस)
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की बाल गोपाल गऊ बसेरा वेलफेयर सोसायटी को लेकर मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू (स्वास्थ्य मंत्री के भाई) व ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों को गांव बलौंगी की 10 एकड़ से ज्यादा शामलात जमीन को लीज पर उक्त सोसायटी के नाम पर लेने के लिए मामले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले में पंजाब सरकार, ग्राम पंचायत व सोसायटी के पदाधिकारियों को 25 नवंबर तक अपना जवाब दायर करने को कहा है। कोर्ट ने यह आदेश गांव बलौंगी के पूर्व पंच केसर सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए।