मोहाली, 25 जुलाई (निस)
पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ की जड़ में बसे सिसवां गांव की 125 एकड़ जमीन पर हुए अवैध कब्जे को
हटा दिया। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है जिस पर 13 व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था। खेतीबाड़ी व पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल सोमवार को सिसवां डैम में चैकिंग करने पहुंचे थे।
इस मौके पर मंत्री धालीवाल ने कहा कि सिसवां गांव की इस पंचायती जमीन को ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर राजस्व विभाग के रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के फार्म हाउस से सटी इस जमीन पर 13 लोगों का अवैध कब्जा था। इस जमीन का अनुमानित मूल्य 2 से ढाई करोड़ प्रति एकड़ है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार की ओर से इस क्षेत्र में 8 हजार एकड़ की ऐसी जमीन जिस पर गैर कानूनी ढंग से कब्जा किया गया है, को कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से खाली करवाया जाएगा। मंत्री धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मान ने मई महीने में ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग को पंजाब में खेतीयोग्य व कमर्शियल जमीनों पर हुए अवैध कब्जे निशानदेही करने उपरांत हटाने के निर्देश दिए थे।
विभाग ने 1 मई को अपनी मुहिम शुरू की थी और जून महीने तक 5 हजार एकड़ जमीन से अवैध कब्जे हटाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन जून महीने तक 6100 एकड़ जमीन पर हुए अवैध कब्जे छुड़ाए गए और अब सिसवा में 125 एकड़ जमीन पर हुए नाजायज कब्जों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 6225 एकड़ जमीन से अवैध कब्जे छुड़वा लिए गए हैं।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायती जमीनो से अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए किसी तरह का राजनीतिक दवाब व धक्केशाही नहीं की जा रही। सभी काम कानूनी प्रक्रिया के अनुसार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने जस्टिस कुलदीप सिंह की ओर से पेश की रिपोर्ट की गंभीरता से जांच की है और उसमें जो बताया गया है उसके अनुसार ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
धालीवाल ने कहा कि अवैध कब्जों से मुक्त करवाई जमीन को लीज पर दिया जा सकता होगा तो उसे लीज पर दिया जाएगा और अगर उस जमीन को बेचा जा सकता होगा तो सरकार पालिसी बनाकर उचित कार्रवाई करेगी।
कब्जाधारियों की जानकारी की सांझी
मंत्री धालीवाल ने अवैध कब्जे करने वालों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कैप्टन गुरप्रताप सिंह एंड अदर्स, मोहिंदर सिंह, अरजेश कुमार, राज मोहिंदर सिंह, फरजीन खान, जीत महिंदर सिंह, मनोहर, सुखदर्शन सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमुख सिंह, दविंदर सिंह, कैप्टन गुरप्रताप सिंह, राजिंदर पाल सहित कुल 13 व्यक्तियों ने जमीनों पर अवैध कब्जे किए हैं। इस मौके ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह खैहरा, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) अमरदीप सिंह गुजराल, एसडीएम खरड़ रविंदर सिंह, जिला विकास व पंचायत आफिसर अमरिंदर सिंह, सेक्रेटरी जिला परिषद रणजीत सिंह, ब्लाक विकास व पंचायत आफिसर माजरी निधी सिन्हा उपस्थित थे।