चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पत्रकारों को आहवान किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरी रखते हुए प्रजातंत्र की मजबूती के लिए अपनी लेखनी का प्रयोग करें, जिससे देश में प्रेस के प्रति पब्लिक की और विश्वसनीयता बढ़ेगी। श्री दत्तात्रेय नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भौतिकवाद के इस युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है। सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के इस युग में अनेक युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग है।
इसलिए प्रेस शब्द का अर्थ और व्यापक हो गया है। प्रेस में सोशल मीडिया के प्रभावों और दुष्प्रभावों का भी नकारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर मनोज मिश्रा, अध्यक्ष नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, सुरेश शर्मा, महासचिव नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अमरनाथ, अध्यक्ष चंडीगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन, दुष्यंत पुंडीर, महासचिव चंडीगढ़ जर्नलिस्ट एसोसिएशन भी उपस्थित रहे।