पंचकूला, 28 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गाय का सम्मान व रक्षा करना सबका दायित्व है। गाय का धार्मिक दृष्टि के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। श्री गुप्ता शनिवार को सेक्टर-3 में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गौसेवा पर आधारित जन्माष्टमी : द धर्मा काॅन्क्लेव में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर व मूत्र से कीटनाशक के साथ-साथ फिनाइल व अन्य पदार्थ भी बनाये जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब गऊशालायें आत्मनिर्भर होंगी।
इसी कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गोबर की खाद का प्रयोग करके पैदावार के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, श्यामलाल बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।