राजीव तनेजा/हमारे प्रतिनिध
मोहाली, 29 अक्तूबर
नयागांव में पवित्र गुटका साहिब की बेअदबी के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो नयागांव का निवासी है। खास बात यह है कि बेअदबी करने के बाद संदीप ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे सुरक्षा कारणों से गुप्त स्थान पर रखे हुए है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, और पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेगी।
सूत्रों के अनुसार, संदीप ने डेराबस्सी में जमींदारों से ठेके पर ली गई जमीन का किराया 5 लाख रुपए तय किया था, लेकिन पैसे के लेन-देन में मामला 13 लाख तक पहुंच गया। जब जमींदारों ने पैसे की मांग की, तो संदीप ने आनाकानी की। जमींदारों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वे सुबह उसके घर आकर उसे सबक सिखाएंगे। संदीप ने इस डर से माहौल बनाने की योजना बनाई ताकि पुलिस उसके इलाके में मौजूद रहे और जमींदार उसके पास न पहुंच सकें।
ये है मामला
आरोपी ने सेक्टर-8 से गुटका साहिब खरीदा और नयागांव आकर उसके पवित्र अंगों को आपत्तिजनक चीजों के साथ फेंक दिया। जब पुलिस को सूचना मिली, तो आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। संदीप के बार-बार बयान बदलने से पुलिस को उस पर शक हुआ। सीआईए पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने सच्चाई का खुलासा किया।
यह मामला नयागांव के आदर्श नगर के निकट दयाल होटल के पास का है, जहां सुबह करीब 10:30 बजे गुटका साहिब के पवित्र अंग देखे गए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ बेअदबी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसपी सिटी जयंत परी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अभी उसका नाम डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। जल्द ही मीडिया को मामले की जानकारी दी जाएगी।