मोहाली, 14 मार्च (निस)
न्यू चंडीगढ़, मुल्लांपुर, मोहाली में सोमवार को ओमेक्स बिल्डर के दफ्तर व टावरों पर आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमेक्स सिटी में इंटरनेशनल ट्रेड टावर में सुबह 7 बजे आयकर विभाग की गाड़ियां सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची। आयकर विभाग की टीम में 40 के करीब लोग मौजूद थे।
जिन्होंने आते ही ओमेक्स के स्टाफ से मोबाइल ले लिए और उन्हें अंदर बिठा लिया। सबसे पहले स्टाफ से ओमेक्स टावर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का विवरण लिया गया। दोपहर करीब 12.30 के बाद कुछ स्टाफ से जानकारी लेने उपरांत उन्हें बाहर भेज दिया।
कुछ स्टाफ को देर रात तक रोककर पूछताछ जारी रही। इसी बीच जो स्टाफ ऑफिस नहीं पहुंचा था, उसे घर से बुलाकर पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह से ही रियल एस्टेट डेवलपर ओमेक्स ग्रुप के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित 45 ठिकानों पर छापेमारी की है। ओमेक्स बिल्डर पर टैक्स चोरी का आरोप है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की रेड जारी थी। सूत्रों से पता चला है कि आयकर विभाग ने कुछ दस्तावेज हासिल किए हैं।
इसके अलावा फ्लैट बेचते समय किए गए एग्रीमेंट व उपभोक्ताओं से लिए गए चेकों का रिकाॅर्ड भी खंगाला गया है।
देशभर में 45 जगहों पर छापेमारी
मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमेक्स सिटी के अलावा नोएडा के सेक्टर-62 और 93 में भी छापेमारी की गई है। चंडीगढ़ आयकर विभाग द्वारा की जा रही इस छापेमारी में कई स्थानों के आयकर विभाग की टीमों की मदद ली जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में 20 स्थानों के साथ ही देशभर में 45 जगहों पर सुबह 7 बजे से ही छापेमारी चल रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, नोएडा में तीन, गुरुग्राम में तीन, गाजियाबाद में एक, न्यू चंडीगढ़ में एक, लुधियाना में तीन, लखनऊ में पांच, इंदौर में चार स्थानों पर तलाशी जारी है। ओमेक्स बिल्डर का हेड ऑफिस दिल्ली के कालकाजी में है। नोएडा से दो टीम दिल्ली गई हैं। दिल्ली में ओमेक्स के मालिक का घर और दफ्तर है।
डायरी में पंजाब, यूपी के कई लोगों का जिक्र
ओमेक्स बिल्डर ग्रुप से संबंधित कंपनी से छापेमारी दौरान करीब 10 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। इनकम टैक्स मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान एक महत्वपूर्ण डायरी मिली है। उस डायरी में करीब 100 करोड़ रुपये का काला कच्चा चिट्ठा लिखा है। डायरी में पंजाब और उत्तर प्रदेश के बड़े व चर्चित लोगों के साथ लेनदेन का जिक्र है। इनकम टैक्स द्वारा आगे होने वाली तफ्तीश में बढ़ने वाली है कई लोगों मुश्किलें।