पंचकूला, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड काल में भारत के साथ-साथ विदेशों में सेवा कर रहे भारतीयों ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया हैं जोकि उनकी देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। यह बात गुप्ता ने आज सेक्टर-26 स्थित राजकीय पाॅलीक्लीनिक में कोविड-19 मरीजों के लिये डोनेट किये गये स्वास्थ्य उपकरणों के अवसर पर कही। ये स्वास्थ्य उपकरण पंचकूला निवासी व जर्मनी के ड्यूश बैंक में कार्यरत हर्ष गुप्ता व उसके साथियों द्वारा डोनेट किये गये हैं। इनमें व्हील चेयर, चेयर, स्ट्रेचर, फ्लेामीटर व आक्सीमीटर आदि जिला के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार भिजवायें जायेंगे। गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के एनआरआई बच्चों द्वारा के अस्पतालों को जो यह सहायता पंहुंचाई गई है, इससे निश्चित रूप से मरीजों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सतनारायण वर्मा, मंडलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एसी मोर्चा के महामंत्री कृष्ण बराड़ व राजकीय पाॅलीक्लीनिक के डाॅक्टर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
महाराजा अग्रसेन की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) : हरियाणा मौलिक शिक्षा के पाठयक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुन: शुरू करने की मांग को लेकर आज विधान सभा स्पीकर ज्ञानचन्द गुप्ता भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व उत्तरी भारत प्रभारी विजय बंसल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। स्पीकर से प्रतिनिधिमंडल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के विश्वविद्यालयों में महाराजा अग्रसेन चेयर शोधपीठ शुरू करने की भी मांग की है जिसको लेकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने दोनों मांगो को जायज मानते हुए शीघ्र हल के लिए आश्वस्त किया तो वही तुरन्त आगामी कार्यवाही के लिए पत्र भी संबंधित विभागों को भेज दिया है।