पिंजौर (निस) :
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में इंडक्शन मीटिंग आयोजित की गई। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने बीए प्रथम वर्ष विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए विद्याथिर्यों से आशा है कि वह कॉलेज के मूल्यों को समझकर महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बढाएंगे। प्रो. अर्चना ने छात्रों को यूनिवर्सिटी सेल नियम, विनियम, शैक्षिक पद्धति, परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी। प्रो. सुनीता ने प्लेसमेंट सेल के बारे बताया कि प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। प्रो. रागिनी ने महिला प्रकोष्ठ के विषय में जानकारी दी। प्रो. यशवी ने एनसीसी ज्वाइन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रो. प्रदीप ने एनएसएस के महत्व, प्रो. नीतू ने रेडक्रास सोसाएटी की जानकारी दी।