चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ की ओर से साइकिल रैली निकाली गई जिसमें मुख्य तौर पर गांधी स्मारक भवन के निदेशक देवराज त्यागी, प्राकृतिक चिकित्सा समिति के अध्यक्ष डा. महेन्द्र पाल डोगरा, इम्पेक्ट आर्गेनाइजेशन के अमनदीप सिंह एवं निधि के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर देवराज त्यागी ने कहा कि साइकिल चलाने से धन बचता है, पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता तथा सेहत भी ठीक रहती है। साइकिल को पार्क करने में भी परेशानी नहीं होती। अमनदीप सिंह ने कहा कि साइकिल से न ध्वनि प्रदूषण होता है तथा न पर्यावरण बिगड़ता है। डा. डोगरा ने साइकिल चलाने के स्वास्थ्य लाभ बताये व लोगों को साइकिल चलाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में आनंद राव, गुरप्रीत, पापिया, व अमित ने भी भाग लिया।