पंचकूला/चंडीगढ़, 10 सितंबर (नस)
ई दिशा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को जिला के विभिन्न विभागों की एक संयुक्त बैठक लेते हुए नगराधीश सिमरनजीत कौर ने विभागों के अधिकारियों को ई आफिस के काम के मद्देनजर एक सप्ताह में हर यूजर को 5 फाइल करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने- अपने कार्यालयों की प्रति यूजर दो फाइल भी क्रिएट करेंगे और इन फाइलों को ई आफिस के पोर्टल पर डालेंगे।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण, कृषि, जिला नगर योजनाकार, आयूष, शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत, पुलिस, डीआईओ, सोशल वेलफेयर, जिला राजस्व कार्यालय, आरटी, तथा जिला के अन्य संबंधित विभागों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थी। उन्होंने कई विभागों की ई.आफिस को लेकर जीरो कंडीशन पर नाराजगी जताई।
ई आफिस मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
नगराधीश ने बताया कि ई आफिस मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी से ई.फाइल को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालयों से कागज़ी काम को कम किया जाये और ई.आफिस के माध्यम से फाइलों का आवागमन हो ताकि लोगों को अपने काम को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।