चंडीगढ़/पंचकूला, 21 मार्च (नस)
पीजीआई में रेडियोडायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग की तरफ से इंडियन रेडियोलोजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) के चंडीगढ़ चैप्टर के 2 दिवसीय 8वें वार्षिक सम्मेलन का आज समापन हो गया। यह सम्मेलन आपातकाल और मस्कुलोस्केलेटल रेडियोलोजी पर एक थीम मीटिंग थी जिसमें रेडियोलोजिस्ट की आधुनिक तकनीकों के साथ रेडियोलाॅजिस्ट की आवश्यकता और नवीन घटनाओं से खुद को अपडेट रखने संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन की अध्यक्षता एसोसिएशन के चेयरपर्सन डा. महेश प्रकाश ने की और आयोजन सचिव डा. नवीन कालरा ने सम्मेलन का संचालन किया। यह बैठक रेडियोडायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग, पीजीआई के प्रमुख प्रो. एमएस संधू के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। सम्मेलन का उद्घाटन पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि आईआरआईए के पूर्व प्रधान डा. दीपक पाटकर भी मौजूद रहे।