चंडीगढ़, 23 फरवरी(ट्रिन्यू)
नगर निगम द्वारा रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस शुरु की गई थी पर अब यह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। निगम के वाहनों को ईंधन भरने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। बताया जाता है कि निगम अपने विभिन्न विभागों के लगभग 460 वाहनों को पर्ची के माध्यम से पेट्रोल अथवा डीज़ल भरवाने की सुविधा देता है पर वित्तीय बाधाओं के कारण निगम के वाहनों के ईंधन का कोटा तय करने की शिकायतें मिलने के बाद गत 1 फरवरी से उसने आरएफआईडी में ईंधन भरने के निर्णय की शुरुआत सेक्टर 51 में स्थित अपने ही पेट्रोल पंप से शुरू की । नये सिस्टम से निगम के वाहनों को ईंधन भरने के लिए सेक्टर 51 के पेट्रोल पंप से लेकर सेक्टर 50 तक लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सतीश कुमार जैन ने कहा कि यह प्रणाली निगम द्वारा अपने वाहनों के ईंधन भरने के लिए चालू की गई है और इसे जल्द ही मजबूत किया जाएगा। महापौर रविकांत शर्मा ने कहा कि निगम की वाहनों में तेल के कथित दुरुपयोग को रोकने के लिए निगम द्वारा यह प्णाली शुरू की गई है । उन्होंने कहा कि इसमें जो भी खामियां हैं, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।