पंचकूला, 3 नवंबर (हप्र)
इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में तीसरे पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जो पर्यावरण और शिक्षा के विषयों पर केंद्रित है। इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार सुबह 10 बजे करेंगे। मेले में पाठकों को विभिन्न श्रेणियों की किताबों का प्रदर्शन देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा।
यह मेला 4 से 6 नवंबर तक चलेगा, जिसमें किताबों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही लेखकों के साथ संवाद भी इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा, जिससे पाठकों और लेखकों के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सकेगा।
पुस्तक मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। रविवार को डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने मेले स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनकी निगरानी में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुस्तक प्रेमियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।