चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
गैर सरकारी समाजसेवी संगठन जेकेएम वेलफेयर फाउंडेशन ने शुक्रवार को यहां सेक्टर-16 स्थित गांधी स्मारक भवन में अपना पहला फाउंडर्स डे मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन के चेयरमैन सतपाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके की। उन्होंने फाउंडेशन बनाने में बड़ा योगदान देने वाली कृष्णा शर्मा और गीता शर्मा को पुष्पांजलि भी भेंट की। अपने संबोधन में चेयरमैन ने बताया कि गरीबों की सेवा में भी फाउंडेशन सदैव तत्पर है। वहीं फाउंडेशन के वालंटियर्स का एक संकल्प पक्षियों को रोजाना सतनाजा डालने का है। इस मौके पर गांधी स्मारक भवन के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में फीड द बर्ड अभियान की भी सराहना की। इस मौके पर जाने-माने नेचरोपैथ डॉ. एमपी डोगरा को चेयरमैन सतपाल शर्मा ने गेस्ट ऑफ ऑनर के सम्मान से नवाजा। इस मौके पर धारा फार्मास्युटिकल के मालिक विपिन जैन, संभव जैन व धन्वंतरि धाम के संस्थापक सुभाष गोयल भी उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आज
गांधी स्मारक भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि शनिवार को सुबह 10 बजे मनाई जाएगी। गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. देवराज त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के महापौर रविकान्त शर्मा , विशिष्ट अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक वीवी नटराजन एवं मुख्य वक्ता डॉ. मनोहर लाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी स्मारक निधि पट्टीकल्याणा के सचिव आनन्द कुमार शरण करेंगे।