जीरकपुर (निस) : नगर परिषद चुनाव से पहले यहां ज्वाइंट एक्शन कमेटी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। इस दौरान कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी प्रभारी जरनैल सिंह तथा पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया। ज्वाइंट एक्शन कमेटी आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अंजू चौधरी, वार्ड 11 से प्रेरणा शर्मा, वार्ड 9 से नीतू सिंह, त्रिशला होम्स से राजन शर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि आज एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। विनय कुमार तथा अंजू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस व अकाली दल ने बिल्डर माफिया के साथ मिलकर जीकरपुर का मास्टर प्लान बिगाड़ दिया। यहां आप नेता नीना मित्तल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
तेजधार हथियार दिखाकर हजारों की लूट
राजपुरा (निस) : महावीर मंदिर रोड के पास वाली गली में सोमवार रात को मनियारी की एक दुकान पर 3 लुटेरे तेजधार हथियारों की नोक पर हजारों की लूट करने के बाद फरार हो गए। बीती रात करीब साढ़े 8 बजे सुंदर कुमार अपनी मनियारी की दुकान पर खड़े थे, लेकिन इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, मुंह ढके 3 लोग दुकान में घुसे, जिनके पास तेजधार हथियार थे। लुटेरों ने गल्ले में पड़ी नकदी निकालनी शुरू कर दी। विरोध करने पर लुटेरों ने सुंदर की गर्दन के पास तेजधार हथियार रख दिया। लुटेरे गल्ले में पड़ी करीब 35 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। लुटेरों की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी।
एमसीएम में क्विज, कविता पाठ प्रतियोगिता
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन के दर्शनशास्त्र विभाग ने स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन क्विज और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया। ऑनलाइन क्विज में कुल 47 छात्राओं ने भाग लेकर स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं के बारे में अपना ज्ञान साझा किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में 18 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद की प्रेरक कविताओं का पाठ किया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कविता पाठ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार सिमरिता कौर ने जीता। दूसरा पुरस्कार अवंतिका को मिला जबकि तीसरा पुरस्कार सान्या और चनप्रीत को संयुक्त रूप से दिया गया। कीर्ति और सिमरनजीत को सांत्वना पुरस्कार मिले। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लक्षिका और जाह्नवी मल्होत्रा ने पहला पुरस्कार जीता। दूसरा पुरस्कार आरुषि और दिव्यांशी को मिला तथा तीसरा पुरस्कार अंकिता जैन, श्रुति, अंतीक्ष, अर्शनूर को दिया गया।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को छात्राओं में अंतर्निविष्ट करने के इस प्रयास के लिए दर्शनशास्त्र विभाग की सराहना की।
जेल मंत्री ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने आज हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में तीसरे दिन के दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की प्रस्तुतियां देख बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग पांच लाख बच्चों की प्रतिभागिता एक ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम उपलब्धि है। रणजीत सिंह ने बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने रणजीत सिंह काे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
शिकायत तांडव वेब सीरीज के खिलाफ हो केस दर्ज
जीरकपुर (निस) : शिव सेना पंजाब की महिला शक्ति ने तांडव वेब सीरीज के खिलाफ थाना ढकोली में शिकायत दर्ज करवाई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में तांडव के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर मोहम्मद जिशन अयूब और डायलाॅग राइटर पर धारा 295 ए के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। शिव सेना पंजाब की जीरकपुर इकाई की अध्यक्ष नीलम त्यागी, महासचिव सोनिया मल्होत्रा, ढकोली अध्यक्ष मनीषा अरोड़ा और चेयरपर्सन पंजाब रमणीक शर्मा ने कहा कि अमेजोन प्राइम पर दिखाई जा रही वेब सीरीज तांडव में भगवान श्री राम और भगवान शिव का अपमान किया गया है। उनके साथ यूथ मंडल प्रधान रेखा, स्यामा यादव, अमनदीप शर्मा, अक्षय राणा, ऋषि, बिट्टू और अनिल कौशिक मौजूद थे।
घग्गर पार सेक्टरों के लिए बनी पुलिस चौकी
पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : घग्गर पार बसे सेक्टरों में अपराध पर नियंत्रण पाने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला पुलिस द्वारा सेक्टर 25 में नई पुलिस चौकी की शुरूआत की गई है। चौकी की कमान एएसआई दीदार सिंह को सौंपी गई है। इस मौके पर मौजूद पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा ने बताया कि शांति-व्यवस्था कायम रखने तथा आमजन को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नई पुलिस चौकी शुरू की गई है जिसमें लोग अपनी शिकायतों को आसानी व सुगमता के साथ दर्ज करा सकते हैं।