मोहाली, 6 नवंबर (निस)
गुरु गोबिंद सिंह जी का ज्योति जोत पर्व सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पर्व के संबंध में सुबह 9 बजे श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग उपरान्त पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाई प्रितपाल सिंह के पंथक जत्थे ने संगत को सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह के जीवन और 1708 ई. में ज्योति जोत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भाई नितनेम सिंह के रागी जत्थे, श्री आनंदपुर साहिब के शिरोमणि प्रचारक भाई संदीप सिंह, भाई मनदीप सिंह, भाई अमनप्रीत सिंह, भाई कुलदीप सिंह, माता सुंदर कौर सर्ब सेवा सोसायटी, गुरसेवक सिंह और भाई सुखविंदर सिंह ने पूरे दिन कथा, कीर्तन, और गुरमत विचारों के माध्यम से संगतों को निहाल किया। इस मौके मरीजों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गयी तथा दवा ग्राम प्रबंधन समिति द्वारा दी गयी। श्रद्धालुओं ने इस तीर्थ के पवित्र सरोवर में स्नान किया।