पिंजौर (निस) :
कौशल्या डैम, पिंजौर के जलाशय का जलस्तर बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे तक 477 मीटर तक पहुंच गया जो खतरे के निशान 478 मीटर से महज एक मीटर दूर रह गया है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से 24 घंटे डैम में लगातार पानी भर रहा है। सिंचाई विभाग के एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि खतरे के निशान पर पहुंचते ही डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए डैम से निचले इलाकों रामपुर सियुड़ी गांव, सूरजपुर, अमरावती कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, पुलिस और प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उधर कालका के एसडीएम राकेश संधू ने बताया कि अभी पानी खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है, प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है।