पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) :
हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित हरबंस सिंह की पुस्तक ‘सूफी सत्ता और समाज’ का लोकार्पण हरियाणा अकादमी भवन में केंद्रीय साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार माधव कौशिक एवं उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्र त्रिखा द्वारा किया गया। कौशिक ने इस अवसर पर डा. हरबंस सिंह की लेखन शैली एवं गहन अध्ययन की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. चन्द्र त्रिखा ने कहा कि ‘सूफी सन्त और समाज’ पुस्तक कई अर्थों में विलक्षण है। बहुत से विद्वान अद्वैतवाद और सूफी पन्थ में समानताओं को तलाशते हैं और कहीं न कहीं सूफी पंथ को भारतीय अध्यात्म दर्शन से प्रभावित बताने लगते हैं। इस मौके पर डॉ विजेन्द्र, श्याम सुंदर, एसए हन्नान और डॉ जतिन्दर परवाज़ मौजूद रहे।