चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा/ट्रिन्यू)
Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित एक मकान में विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहन मसीह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित मकान में बुधवार शाम को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। मकान मालिक ने दावा किया था कि ऑटो में सवार दो लोगों ने घर पर ग्रेनेड फेंका था।
Punjab Police has arrested the main perpetrator of the Chandigarh Grenade Blast case, in a joint operation with Central Agency. The case is solved with the nabbing of Rohan Masih, resident of village Passia, PS Ramdass, Amritsar Rural and identification of the other accused as… pic.twitter.com/3jclL4Vbt5
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 13, 2024
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर ग्रामीण के थाना रामदास के अंतर्गत पासिया गांव निवासी रोहन मसीह को गिरफ्तार करने तथा अन्य आरोपियों की पहचान करने के साथ ही यह मामला सुलझ गया है।’
उन्होंने कहा, ‘आरोपी के पास से एक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।’ डीजीपी ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच जारी है। यादव ने बताया कि रोहन से पूछताछ करने पर उसने चंडीगढ़ के मकान में ग्रेनेड विस्फोट करने में अपनी भूमिका स्वीकार की। उन्होंने कहा, ‘आरोपी, अमृतसर के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की हिरासत में है।’