चंडीगढ़/पंचकूला, 2 सितंबर (नस)
चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने आईपीएस, पीसीएस और एचसीएस अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है। आईएफएस देबेन्द्र दलाई को मुख्य संरक्षक के अतिरिक्त वन एवं पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी निदेशक एवं सचिव के अलावा सचिव पर्यटन और औद्योगिक व पयर्टन विकास निगम लिमिटेड, चंडीगढ़ का चेयरमैन नियुक्त किया है। वहीं विजय नामदेव जेडे को वित्त सचिव, सचिव ट्रेजरी एंड अकाउंट, लोकल फंड आडिट, सचिव योजना, आबकारी एवं कराधान, अभियांत्रिकी, श्रम एवं रोजगार, सचिव औद्योगिक, शहरी योजनाकार, संपदा एवं हाउसिंग, निगम का सचिव और मुख्य प्रशासक, मुख्य चुनाव अधिकारी, सचिव कृषि, पशुपालन एवं मछली विभाग का सचिव, सांख्यिकी, गृह सचिव, सचिव पुलिस एवं जेल, राजस्व सचिव, कानून एवं न्याय सचिव, सचिव स्थानीय निकाय, सचिव जल संसाधन का कार्यभार सौंपा गया है।
इसके अलावा उपायुक्त मंदीप बराड़ को जिला मजिस्ट्रेट, संपदा अधिकारी, श्रम आयुक्त, जिला सैनिक वेलफेयर बोर्ड का अध्यक्ष, सिविल डिफेंस के नियंत्रक, सचिव एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड, निदेशक कृषि, अतिरिक्त चुनाव अधिकारी, आबकारी एवं कराधान, रजिस्ट्रार कार्पोरेटिव सोसायटीज, सचिव परिवहन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार अनिंदिता मित्रा कमिश्नर नगर निगम के अतिरिक्त चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ और स्मार्ट सिटी नोडल अफसर, सचिव शहरी विकास एवं पंचायत का कार्यभार भी देखेंगी। इस तरह विनोद पी कावले को सचिव खाद्य एवं आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों का सचिव, लीगल मेट्रोलोजी, सचिव सांस्कृति, सचिव सूचना तकनीक, प्रमुख गृह सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस यशपाल गर्ग हाउसिंग बोर्ड का चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर, स्वास्थ्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं रिसर्च सचिव व सचिव हास्पिटेलिटी तैनात किया गया है। वहीं एसएस गिल को सचिव शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, पर्सनल एवं एस्टिेबलिशमेंट सचिव, सचिव हाउस अलाॅमेंट कमेटी, सचिव लोक संपर्क, प्रिंटिंग स्टेशनरी, विजिलेंस और खेल सचिव नियुक्त किया गया।