पिंजौर (निस) : क्षेत्रीय कावा, परिवार कल्याण केन्द्र के सहयोग से ग्रुप केन्द्र सीआरपीएफ पिंजौर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परिसर की महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-शिमला हाईवे से पिंजौर एन्ट्री लाईट प्वाईंट पर स्थित मल्लाह चौक को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र पिंजौर ने गोद ले लिया है। अब इस चौक का नाम सीआरपीएफ चौक रखा गया है। सीआरपी डीआईजी सुनील थोर्पे ने बताया कि चौक को गोद लेने की सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर एनएचएआई से भी अनुमति ली गई है। कावा अध्यक्षा डा़ अनीता के विजय कुमार मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण, डिजीटल वेलनेस सेंटर महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल व कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया। कैम्प परिसर की 85 महिलाओं को कोविड वैक्सीन भी लगाई गई।