चंडीगढ़/पंचकूला, 13 नवंबर (नस)
पानी की किल्लत हो या फिर लो प्रैशर की समस्या सालों से जूझते आ रहे सेक्टर 13, मनीमाजरा निवासियों को अब जल्द ही इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। शनिवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने सांसद किरण खेर की उपस्थिति में मनीमाजरा में चौबीसों घंटे परियोजना की आधारशिला रखी। बनवारी लाल पुरोहित ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि नगर निगम का विजन शहर के निवासियों को सर्वोत्तम शहरी अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ शहर को सुंदर बनाना है।उन्होंने कहा कि मनीमाजरा के नागरिकों को इस परियोजना से अत्यधिक लाभ होगा क्योंकि निरंतर जल आपूर्ति प्रणाली बेहतर पानी की गुणवत्ता प्रदान करेगी। इसके साथ ही घरों को तीसरी मंजिल तक टैंक भरने के लिए पर्याप्त पानी का दबाव मिलेगा जिससे पंपिंग लागत भी कम हो जाएगी। श्रीमती किरण खेर ने कहा कि चंडीगढ़ के निवासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के रूप में पार्षदों को एक बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी सौंपी गई है और वे बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करके और बुनियादी सुविधाओं में सुधार करके उसके साथ न्याय कर रहे हैं। महापौर रविकांत शर्मा ने कहा कि मनीमजारा में शुरू हुए इस पायलट प्रोजेक्ट से यहां के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी।