मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 नवंबर (हप्र)
पुलिस की मदद से वायलेशन और मिसयूज के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में प्रशासन ने शुक्रवार को कई दुकानों को सील कर दिया। प्रशासन का आरोप है कि इन दुकानों को कई बार वायलेशन और मिसयूज के नोटिस दिए गए थे, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद किसी भी प्रकार का सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया। इसके चलते सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दुकानें सील की जाएंगी।