पंचकूला, 14 अप्रैल (ट्रिन्यू)
शहर को सुन्दर बनाने में सफाई मित्रों का विशेष योगदान है। उम्मीद है कि भविष्य में भी वे और अधिक मेहनत से कार्य करेंगे। यह बात आज यहां सेक्टर 14 स्थित नगर निगम कार्यालय प्रांगण में डा़ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मेयर कुलभूषण गोयल ने कही। समारोह में 23 सफाई मित्र, 15 निगम कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बीस सफाई मित्रों व निगम कर्मचारियों 21-21 सौ और कोविड के समय दाह संस्कार करने वाले तीन कर्मचारियों को 51-51 सौ रुपये की राशि अपने मानदेय से दी है। उन्होंने कहा कि शहर में खाली जगहों पर घास लगाने के लिये टेंडर पास हो चुका है। आने वाले दिनों में चारों ओर हरियाली नजर आयेगी। शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर और शिक्षा का हब भी बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने इससे पूर्व उन्होंने डा़ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। निगम आयुक्त आरके सिंह ने कहा कि डा़ भीमराव अम्बेडकर किसी जाति एवं वर्ग विशेष के नहीं थे अपितु सभी वर्गों के लिये काम लिया। इस अवसर पर जजपा के शहरी प्रधान ओपी सिहाग, पार्षद श्रीमती ओमवती पूनिया, राकेश, गौतम प्रसाद, निगम कर्मचारी संघ की ओर से रोशन लाल ने भी डा़ भीमराव के जीवन पर प्रकाश डाला।
सभी बूथों पर मनाई जयंती
मोरनी (निस) : मोरनी मंडल के सभी बूथों पर भाजपाइयों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । मोरनी में पवन धीमान, माम चंद भंवरा व भूपेंद्र हथिया, मांधना में सुखबीर सिंह मंडल अध्यक्ष व जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन बबली मांधना, कोटी व टिपरा में अजय सरपंच, लाल सिंह काठी, निशा ठाकुर, समलोठा में बिंटू शर्मा ,जगन्नाथ ने तथा टिक्कर में लाजबीर सिंह ने जयंती मनाई । अम्बेडकर मिशन सोसायटी ने मोरनी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
बाबा साहिब के सपनों को पूरा कर रही सरकार: विज
अम्बाला (निस) : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों का जो भारत था, उसे बनाने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं और इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा बुधवार को रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विज ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज के जो वर्ग पीछे रह गये हैं उसे आगे लाने का प्रयास कर रही है।
अंबेडकर जयंती पर विशेष व्याख्यान
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाने के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एमसी सिद्धू ने सामाजिक न्याय की आधुनिक अवधारणा के साथ जोड़कर डॉ. अंबेडकर के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार ने बाबा साहेब के कुछ उल्लेखनीय लक्षणों को उजागर किया। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉ. अंबेडकर स्टडी सर्कल चंडीगढ़, डॉ. अंबेडकर भवन सेक्टर 37 में अंबेडकर भवन के प्रधान इंद्रराज एवं महामंत्री अनिल लामधारिया ने बाबा साहब की जयंती पर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहें।