मोहाली, 3 जून (निस)
लीज डीड पर हस्ताक्षर के बाद गांव बहलोलपुर और जुझारनगर पंचायतों ने डॉ.बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज, मोहाली के भवन निर्माण के लिए 10.4 एकड़ जमीन का कब्जा सौंप दिया है। यह जानकारी देते हुए पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओपी सोनी ने बताया कि लंबे समय से लटकी भूमि अधिग्रहण की यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही डॉ.बीआर अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के शुरू होने की उम्मीद जगी है। इस क्षेत्र में बनने वाली इस नई अत्याधुनिक बहुमंजिला इमारत में एक अकादमिक ब्लॉक, 4 लेक्चर थिएटर, प्रयोगशालाएं, होस्टल, फेकल्टी निवास ब्लॉक, एक पुस्तकालय, एक सामुदायिक केंद्र, इनडोर खेल क्षेत्र, बड़ा खेल का मैदान, एक रंगभवन, एक कैफेटेरिया और मानव शरीर रचना स्वास्थ्य शिक्षा को प्रदर्शित करता एक संग्रहालय भी शामिल है।