मोहाली, 23 मार्च (निस)
मोहाली नगर निगम सहित सात नगर परिषदों में हाउस का गठन न होने के कारण बजट का काम लटक गया है। निगम सहित 7 नगर परिषदों के लिए बीते फरवरी में हुए चुनाव के बाद अब तक किसी भी नगर परिषद और निगम में हाउस को बनाने के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों से संबंधित कोई नोटिफिकेशन नहीं की। ध्यान रहे कि बीते 17 फरवरी को 195 सीटों के चुनाव घोषित किए गए थे। अब 31 मार्च ताकि नगर निगम के पास बजट है। उसके आगे का बजट हाउस में पास होने की सूरत में खर्चों को लेकर सरकार से मंजूरी लेनी होगी। निगम कमिश्नर डॉ. कमल कुमार गर्ग ने कहा कि हाउस के लिए पार्षदों का चुनाव हो चुका है। हाउस में चर्चा होने के बाद ही बजट पास होना चाहिए। शहर में विकास कार्यों और वेतन का खर्च निगम बजट के अनुसार ही करता है। पिछले साल सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया था। इस वर्ष भी करीब सवा सौ करोड़ के आसपास ही अगले वर्ष के लिए बजट तैयार किया जाना है। हालांकि गजट नोटिफिकेशन कर दी गई है। अब अगर बजट तैयार किया जाना है तो उसे हाउस में पास करवाना जरूरी है।