मोहाली, 30 जून (निस)
पंजाब सरकार की फ्लैगशिप मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की स्कीम के तहत 15 अगस्त से पंजाब भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत जिला मोहाली में 13 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त से काम करना शुरू कर देंगे। इन मोहल्ला क्लीनिकों को शुरू करने के लिए बुनियादी ढांचे, सामान, डाक्टरों की तैनाती का जायजा लेने संबंधी जिला प्रबंधकीय काम्पलेक्स में डीसी मोहाली अमित तलवार ने मीटिंग बुलाई। मीटिंग के दौरान सिविल सर्जन आदर्शपाल कौर ने बताया कि इन 13 मोहल्ला क्लीनिकों के लिए डाक्टरों की तैनाती, टेस्ट करवाने संबंधी सामान और दवाइयां उपलब्ध करवा ली गई हैं।
इसके साथ ही मीटिंग में शामिल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 5 अगस्त तक इन मोहल्ला क्लीनिक के बुनियादी ढांचे, रिपेयर आदि का काम मुकम्मल कर दिया जाएगा। उन्होंने बतया कि इन 13 मोहल्ला क्लीनिक के लिए टेंडर अलाट कर दिए गए हैं। इस मौके मीटिंग में सेहत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अलग-अलग अधिकारी मौजूद थे।