चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के ब्वॉयज हॉस्टल नंबर-4, 5, 6 और 7 के वार्डनों ने भी डीएसडब्ल्यू प्रो. जगतार सिंह, डीएसडब्ल्यू वूमेन प्रो. मीना शर्मा और एसोसिएट डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार के मार्गदर्शन में ब्वॉयज हॉस्टल नंबर-5 के कॉमन रूम में मातृभाषा दिवस मनाया। कार्यक्रम में वार्डन, रेजिडेंट्स और स्टाफ ने भाग लिया। इस मौके पर वार्डन डॉ. भारत ने कहा कि मातृभाषा ही संस्कारों और संस्कृति की जननी है इसलिये हमें अपना मातृभाषा को हमेशा सम्मान देना चाहिए। वहीं, ब्वॉयज हॉस्टल नंबर 1 में भाषा विभागों के फैकल्टी मैंबर्स को सम्मानित कर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया, जिनमें डॉ. प्रवीण कुमार (पंजाबी विभाग, यूएसओएल), डॉ. अब्बास अली (उर्दू) और प्रो. अक्षय कुमार और डॉ. मीनू गुप्ता (अंग्रेजी) का अभिनंदन किया गया। इसी तरह से माता गुजरी हॉल (गर्ल्स हॉस्टल-1) और लक्ष्मीबाई हॉल (गर्ल्स हॉस्टल-2) में भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। जहां छात्रों ने ‘लैंग्वेज विदाउट बॉर्डर्स’ विषय पर विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में भाग लिया।