मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने शहर के मुद्दोंं को लेकर बुधवार को शहर के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और चंडीगढ़ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की भी मौजूद रहे। सांसद तिवारी ने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के ब् गुलाब चंद कटारियां को शहर के लोगों को पेश आ रही दिक्कतों का हल करने की बात की जिसमें चंडीगढ़ में संपत्ति का शेयर के हिसाब से पंजीकरण, लाल डोरा का विस्तार, हाउसिंग बोर्ड में जरूरत के हिसाब से बदलाव, सहकारी समितियों से जुड़े मुद्दे शामिल थे। तिवारी ने औद्योगिक संपत्ति सहित विभिन्न संपत्तियों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करना, कॉलोनियों पर मालिकाना हक और कॉलोनियों में आवासीय इकाइयों के भुगतान में देरी पर अत्यधिक ब्याज वसूलनेे के बारे में भी प्रशासक से बातचीत की।