पिंजौर, 10 अक्तूबर (निस)
गांव कौना में देवी मंदिर की दीवार की ग्रिल से फंदे से लटके मिले गोपी मंडल के शव के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में गोपी की मौत फंदे पर लटकने से नहीं बल्कि गला घोंटने से बताई गई है। दरअसल पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी। जिसकी तलाशी लेने के बाद जेब से एक मोबाईल मिला था लेकिन उसमें सिम नहीं था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच करवाकर शिनाख्त होने तक शव कालका मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस ने फोन में दूसरा सिम डालकर नंबर ढूंंढकर उसके परिजनों को फोन किया। पुलिस को पता चला कि शव बिहार के अररिया जिले के गोपी मंडल का है। गोपी के पिता बिहार से आए शिनाख्त के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था।