चंडीगढ़/पंचकूला, 20 अगस्त (नस)
आउटसोर्सिंग वर्करों के डीसी रेट बढ़ाए जाने को लेकर चल रहे लड़ीवार मौन विरोध प्रदर्शनों के तहत आज सेक्टर 10 म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी वर्कर शामिल हुए।
म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के निदेशक सुधांशु गौतम ने प्रतिनिधिमंडल की मांगें सुनीं। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक राकेश कुमार, महासचिव रंजीत मिश्रा, सलाहकार कन्हैया लाल, प्रवक्ता सुखबीर सिंह और म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी यूनियन के उपप्रधान सोनू शामिल थे। संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी से निकाले हुए 8 से 10 साल पुराने 4 सुरक्षा कर्मचारियों को बहाल करने की मांग उठाई। डायरेक्टर सुधांशु गौतम ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि जल्द ही ठेकेदार के साथ बीच का रास्ता निकाल कर इन वर्करों को ड्यूटी पर लिया जाएगा। उधर, धनास में मेंटेनेंस बूथ पर यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ यूनियन द्वारा फेडरेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आज के इस विरोध प्रदर्शन में चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन संयोजक राकेश कुमार, महासचिव रंजीत मिश्रा, प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा, सलाहकार कन्हैया लाल, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन प्रधान किशोरीलाल आदि शामिल हुए।