पंचकूला, 17 अगस्त (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी घोषणा पूर करते हुए जिले में स्कूलों के नाम शहीदों के नाम पर रखे हैं। जजपा के जिला प्रवक्ता बलबीर कुमार सैनी बताया कि कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों के नाम देश की सीमाओं पर हुए शहीदों के नाम पर रखने की जो घोषणा की थी, उसे पूरा करते हुए जिला पंचकूला के पांच स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखे गये हैं। बरवाला शिक्षण खंड के दो स्कूल गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल रतेवाली का नाम शहीद सिपाही पृथ्वी सिंह के नाम पर व गवर्नमेंट हाई स्कूल जलौली का नाम शहीद रोहित कौशल के नाम पर रखा गया है।
इसके अलावा पिंजौर शिक्षण खंड के तीन स्कूलों गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7, पंचकूला का नाम शहीद मेजर संदीप सागर के नाम पर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर का नाम कारगिल शहीद फ्लाइंग अफसर जीएस ढींडसा के नाम पर व गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 का नाम शहीद मेजर अनुज राजपूत के नाम रखा गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह नैन व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैप्टन डीवी सिंह ने कहा कि शहीद सैनिकों को मान सम्मान देने से शहीदों के परिवारजनों का जनता में आदर सम्मान बढ़ेगा।