पिंजौर, 6 नवंबर (निस)
स्थानीय कौशल्या डैम पर पिंजौर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका की उपस्थिति में पुलिस ने प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय सेना की मदद से मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल का उद्देश्य 3 प्रकार की प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं से निपटना है। जिनमें फैक्टरी परिसर में गैस रिसाव अन्य कारणों से आगजनी से होने वाले नुकसान से बचाव कार्य करना शामिल है। इस मौके एसीपी कालका जोगेन्द्र शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ डीएल जाखड़ ने मॉक ड्रिल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेना का नेतृत्व कर रहे मेजर विनय प्रताप सिंह, मेजर गिरधर सिंह के नेतृत्व में जवानो नें मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया।