मोहाली, 1 सितंबर (निस)
मोहाली नगर निगम में नए सेक्टरों व गांवों को शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय निकाय विभाग की ओर से रेवेन्यू रिकॉर्ड मांगा गया है। इसके बाद अब पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सेक्टरों व गांवों को निगम में शामिल करने में समय लग सकता है। ध्यान रहे कि बीते जून मेें नगर निगम ने बलौंगी गांव, बलौंगी कॉलोनी, सेक्टर-118 और 119 को शामिल करने का प्रस्ताव लाया गया। जबकि बल्लोमाजरा को इसमें शामिल नहीं किया गया। अब नगर निगम में नए सेक्टरों और गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव निकाय विभाग के पास अटक गया है। सेहत मंत्री और मोहाली विधानसभा हलके से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू की कोशिश यहीं है कि इस प्रस्ताव को तुरंत पास करवाया जाए।