पंचकूला, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से 10 जगहों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिसमें 150 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में रैन बसेरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की समीक्षा की। उपायुक्त ने सेक्टर 5 बस स्टैंड, सेक्टर 8 की लाईट प्वाइंट के समीप तथा सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया।