पंचकूला, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
प्रमुख समाजसेवी संस्था मथुरादास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन ने सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में वर्ष 2018 से तथाकथित रूप से फायर सेफ्टी प्रबंधन के लिए एनओसी न लिए जाने को चिंतनीय बताते हुए इसे मरीजों के जीवन को जोखिम में डालते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर 6 अस्पताल पिछले 3 साल से फायर विभाग से फायर सेफ्टी एनओसी प्राप्त किए बिना ही चल रहा है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। शिष्टमंडल में मुख्य मार्गदर्शक एसके शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रोफेसर बीके गुप्ता, मार्गदर्शक एनसी स्वामी एवं एनके खोसला ने राजीव अरोड़ा को बताया कि हाल ही में किस प्रकार महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में आग लगने की दुर्घटनाओं से अनेक मरीजों की मौत हो चुकी है, इसलिए तुरंत मामले में संज्ञान लिया जाना चाहिए।