पिंजौर (निस) कालका में स्वास्थ्य विभाग के समक्ष कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब डेंगू, मलेरिया की रोकथाम चुनौती बनी हुई है। कालका सब डिविजनल अस्पताल में पंचकूला हेल्थ विभाग से बायोलोजिस्ट अनिता वासुदेवा, सुपरवाइजर जसबीर सिंह, कालका हेल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जाटान ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ कालका पानी का पड़ाव, भैरों की सैर क्षेत्र का दौरा किया। जगत सिंह ने बताया कि 380 घरों की चैकिंग करने पर 8 घरों में जमा करके रखे पानी में मच्छर के लारवा मिले। पानी को खुला न छोड़ने और टंकियां सुखाकर दोबारा भरने की बार-बार हिदायत के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए 8 घरों को नोटिस जारी किया गया है। कालका एसएमओ डा. धर्मेन्द्र ने लोगों से अपने घरों में सफाई रखने की अपील की है।