मोहाली (हप्र) : बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (नयी दिल्ली) ने आज मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहाली में डॉ. टी.एस क्लेर की ओपीडी की शुरुआत की। डॉ. क्लेर पद्म भूषण से सम्मानित हैं और फिलहाल बीएलके-मैक्स हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टिट्यूट (नयी दिल्ली) के चेयरमैन हैं, इसके साथ ही वो पैन मैक्स इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के चेयरमैन भी हैं। इस ओपीडी के शुरू होने से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी यूपी व हिमाचल के लोगों को काफी आसानी होगी. इन इलाकों के लोगों को एक्सपर्ट ओपिनियन के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम यहां हार्ट डिजीज से जुड़ी उच्च कोटि की प्रक्रियाएं और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी प्रक्रियाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पद्भूषण से सम्मानित डॉ. टी.एस क्लेर ने कहा कि मैं बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टिट्यूट का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित हूं. इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एंड कार्डिएक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी के मामले में टेक्नोलॉजी का बेहद महत्वपूर्ण रोल है।