पंचकूला, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
नगर निगम ने शहर के शौचालयों की देखरेख के लिये नयी एजेंसी को काम अलॉट कर दिया गया है। यह एजेंसी एक जनवरी से काम शुरू कर देगी। मोबाइल शौचालयों की मरम्मत का काम पहले ही अलॉट किया जा चुका है। सुलभ एजेंसी का काम पूरा होने के बाद निगम द्वारा नया टेंडर लगाया गया था, जिसके तहत नयी एजेंसी काम करेगी।
मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले काफी समय से सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था ठीक नहीं थी। पिछली एजेंसी का काम संतोषजनक नहीं था और विभिन्न जगहों से शिकायतें आती थीं।
नयी एजेंसी को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि शौचालय में नल, पानी आदि के लिए सभी व्यवस्था के साथ-साथ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
कहीं से शिकायत आने पर उसे एक दिन के अंदर दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की मार्केट्स में दुकानदारों एवं ग्राहकों के लिए सार्वजनिक शौचालयों का बेहतर रखरखाव बहुत आवश्यक है। मेयर ने लोगों से भी अपील की कि वे खुले में शौच मुक्त पंचकूला बनाए रखने में सहयोग दें।
2 नये कैटल कैचर जल्द
शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने के लिए नगर निगम की ओर से 43 लाख 71 हजार 854 रुपए से 2 कैटल कैचर खरीदे जा रहे हैं। मेयर ने बताया कि कैटल कैचर आने के बाद अतिरिक्त टीमें लगाकर शहर के अन्य स्थानों से आवारा पशुओं को पकड़कर विभिन्न गौशालाओं में छोड़ा जाएगा।