पंचकूला, 2 अगस्त (ट्रिन्यू)
अंबाला मंडल के अधीक्षक (डाकघर) अरुण गोयल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है, जिसके कारण श्रद्धालु इस बार शिवरात्रि पर गंगाजल अर्पण के लिये हरिद्वार व गंगोत्री नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए शिवभक्तों की आस्था को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने 250 मिली लीटर गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपये में नजदीकी डाकघरों में उपलब्ध करवा दी है।
उन्होंने बताया कि अब लोग डाकघरों में जाकर सीधे गंगोत्री से लाया गया शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए करीब 2500 बोतलें गंगाजल की गंगोत्री से मंगवा ली गई हैं व अम्बाला मंडल के सभी डाकघरों मेें उपलब्ध करवा दी गई हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी अपडेट करवायें
अरुण गोयल ने बताया कि इसके साथ अब आम जनता को डाकघर द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की सुविघा भी कर दी गई है, जिसके लिए उपभोक्ताओं/ग्राहकों को डाकघर में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्य के लिए डाक विभाग ने सभी पत्र वाहकों व ग्रामीण डाक सेवकों को मोबाइल व विशेष डिवाइस उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से वे घर-घर जाकर मात्र 50 रुपये में यह सेवा प्रदान करेंगे।