चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल-5 की एनएसएस वालंटियर्स के सहयोग से ‘आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह’ के चौथे दिन पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयू के खेल निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार गौतम थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को पर्यावरण बचाने को समर्पित इस तरह के अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. निधि गौतम ने प्रतिभागियों को इन पौधों को गोद लेने का आह्वान किया। कनेर सहित विभिन्न 30 किस्मों के पौधे फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगाए। इस कार्यक्रम में डॉ. शंकर सहगल, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. सिमरन प्रीत, डॉ. रोहित कुमार शर्मा, डॉ. ऋचा शर्मा, यूआईईटी के डॉ. नरेश कुमार आदि ने भाग लिया।