आदित्य शर्मा/नस
चंडीगढ़/पंचकूला, 12 दिसंबर
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव पर अब आेमिक्राॅन संक्रमण का साया मंडराना शुरू हो गया है। मनीमाजरा में रह रहे 20 साल के युवक में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। दिल्ली से यूटी प्रशासन को युवक की जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट मिल गयी, जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने युवक के घर में 7 सदस्यों की पीजीआई से मिली रिपोर्ट के बाद 5 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं जबकि एक की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वहीं एक की रिपोर्ट का इंतजार है।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 22 नवंबर को 20 साल का युवक इटली से चंडीगढ़ आया था। वह चंडीगढ़ में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आया है। बताया गया कि युवक को होम आइसोलेशन में रखने के बाद 1 दिसंबर की दोबारा सैंपल लिए गए थे। तय नियमों के मुताबिक युवक को इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में रखा गया था। तब संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सैंपल को दिल्ली स्थित एनसीडीसी के पास जांच के लिए भेजा गया था। वहीं युवक के परिवार में 7 लोग के सैंपलों की भी आरटीपीसीआर के जरिये जांच की गई। हालांकि परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। युवक के साथ यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों में बीमारी के लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इटली में युवक फाइजर वैक्सीन की दोनो डोज ले चुका है, लेकिन उसे बीते 11 दिनों से सबसे अलग रखा गया है। बीती 11 दिसंबर को दिल्ली से एनसीडीसी से जिनोम स्क्विेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद आज युवक का कोविड टैस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।
नगर निगम चुनाव पर ओमीक्रोन का साया!
चंडीगढ़ में रविवार को ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि होेने के बाद संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है। शहर में चुनाव के दौरान प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों में ओमीक्रोन वेरिएंट का भय तक नहीं है। खासतौर पर मनीमाजरा में वेरिएंट सामने आने के बाद भी लोग संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं है। प्रशासन ने शहर के लोगों से एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। शहर के रामदरबार, हल्लोमाजरा, मनीमाजरा और बापूधाम इलाकों में संक्रमण के फैलने का खतरा सबसे अधिक है। अब ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के डर से स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर के कोने-कोने में पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। उधर, शहर के अधिकतर कार्यक्रमों में लोग बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं। पब्लिक बैठकों में भी दल के नेता न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं।
ट्राईसिटी में कोरोना के 15 नये केस
चंडीगढ़/पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज ट्राईसिटी में कोरोना के 15 पॉजिटिव नये केसों की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में 5 और पंचकूला 7 नये रोगी मिले हैं जबकि मोहाली 3 संक्रमित मिले हैं। पंचकूला में एक अमरावती एनक्लेव, दो सेक्टर 20 से, एक सेक्टर 7, एक सेक्टर 8 और दो सेक्टर 17 से नये केस आये हैं।